जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र मे बीती रात हुई वारदात
बांधवभूमि, सोनू खान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगी टोला सेमर पाखा गांव में शराबी पति से तंग आकर एक महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया । घटना के समय पत्नी व साली के अलावा मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे व उसकी बूढ़ी माँ भी मौजूद थी। लेकिन वह इस वारदात की रोक न सकी। इस संबंध में ब्यौहारी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक मोहन पड़वार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक सुखी लाल गौड़ 26 वर्ष बीते बुधवार की रात शराब पीकर नशे में घर पहुंचा। जिससे नाराज पत्नी रानी सिंह ने उसे झगड़ा करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। तभी पत्नी ने घर घूमने आई अपनी छोटी बहन काजल के साथ मिलकर कुल्हाड़ी व सिलबट्टे से उसके सर में जोरदार वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था । वह शराब के नशे में धुत्त होकर बुधवार की देर रात घर पहुंचा। पत्नी और साली इस बात से नाराज हो गई और पति-पत्नी का झगड़ा इसी बात को लेकर हो गया कि वह शराब पीकर क्यों आया है जिससे नाराज पति ने पहले तो पत्नी के ऊपर हमला किया और मारपीट करने लगा जिससे पत्नी और मृतक की साली दोनों पति पर हावी हो गई और मृतक को कुल्हाड़ी व सिलबट्टे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।
मां ने किया बचाव, रोते रहे बच्चे
यह सब विवाद होते देख मृतक की बूढ़ी मां मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगी। लेकिन बूढ़ी मां अपने पुत्र को ना बचा सकी । मृतक की पत्नी और साली ने मिलकर मा की नजरों के सामने ही उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस के अनुसार मृतक के दो बच्चे हैं जो घटना के समय मौके पर ही मौजूद थे दोनों वही खड़े रोते बिलखते रहे ।पुलिस का कहना है कि मासूम बच्चे भी अपनी दादी के साथ पिता के बचाव में लगे थे लेकिन कुछ भी नहीं कर सके।
खींचकर आंगन में ले आए लाश
पुलिस ने बताया कि घर के भीतर विवाद हुआ और वही मृतक सुखी लाल की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक की पत्नी और साली उसके शव को खींचकर बाहर आगन में खींचकर देर रात ही रख दिया । सुबह होने पर ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद मामले की जानकारी पंचायत के सरपंच को दी गई ।सरपंच ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है पुलिस का कहना है कि पत्नी एवम साली को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Advertisements
Advertisements