पत्नि हत्या के आरोप मे जेल पहुंचा दीनदयाल

मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर निवासी दीनदयाल गुप्ता पिता शिवदयाल गुप्ता को पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के मामले मे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध एसडीओपी पाली अरविंद तिवारी ने बताया कि विगत दिनो दीनदयाल की पत्नि श्रीमती ज्योति गुप्ता बिरसिंहपुर पाली स्थित अपने घर के कमरे मे मृत पाई गई थी। इस मामले मे मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। इस दौरान जांच मे पाया गया कि महिला ने पति एवं अन्य परिजनो की प्रताडऩा की वजह से ही खुदकुशी की है। जिसके बाद आरोपी पति दीनदयाल गुप्ता तथा उसकी दो बहनों के विरुद्ध धारा 498, 304, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया। एसडीओपी श्री तिवारी के मुताबिक आरोपी घटना के दो दिन पूर्व अपनी पत्नि को अमरपुर से पाली लेकर आया था। वहीं एक दिन पहले अर्थात मंगलवार की रात ज्योति ने मायके पक्ष से मोबाइल पर बात भी की थी। दूसरी दिन उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की शिकायत मृतका के परिजनो द्वारा पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल से की गई थी। जिनके निर्देश पर पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *