जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र निवासी महिला की हत्या
उमरिया। जिले के नौराजाबाद थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके ही पति द्वारा मौत के घाट उतारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रोशनी बर्मन निवासी दैगमा नौरोजाबाद की शादी राजेश बर्मन पिता गोवर्धन बर्मन पिनोरा नौरोजाबाद के साथ दो-तीन साल पूर्व हुई थी। राजेश बर्मन कालरी कामगार था, जो एसईसीएल सोहागपुर एरिया की अरझुलहा कालरी मे काम करता था। वहीं पर वह अपनी पत्नि व परिवार के सांथ रहता था। बताया गया है कि विवाह के बाद से ही राजेश रोशनी के सांथ मारपीट करता था जिसकी शिकायत नौरोजाबाद और शहडोल जिले के खैरहा थाने मे भी की गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोप है कि कुछ दिन पहले राजेश ने रोशनी को करंट लगा कर मार दिया और शव को घर मे ही छिपा दिया। जब शव से दुर्गन्ध आने लगी तो उसने यह जानकारी पुलिस को दी। वहीं घटना की खबर मिलते ही मृतका के रिश्तेदार वहां पहुंचे और शव को पिनौरा ले आये जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
सड़ चुकी थी लाश
महिला के परिजनो के मुताबिक मृत्यु को काफी समय बीत चुकने के कारण लाश मे सड़ांध आ गई थी। वहीं मृतका का पूरा शरीर काला पड़ चुका था। रोशन की मां ने बताया कि उनके दामाद का किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध है। जिसकी वजह से दोनो पति-पत्नि मे आये दिन विवाद होता था। पत्नि को रास्ते से हटाने के लिये राजेश बर्मन ने उसकी हत्या कर दी है।