पत्नि की हत्या कर फरार हुआ पति
थाना कोतवाली क्षेत्र की घटना, अलग-अलग दुर्घटनाओं मे दो युवकों की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे बीते 24 घंटों के दौरान आपराधिक वारदात और सड़क दुर्घटनाओं मे महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गये। हत्या की घटना निगहरी बडखेरा मे हुई है, जहां पति ने अपनी पत्नि की हत्या कर दी। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि संतोष कोल निवासी ग्राम बडख़ेरा थाना उमरिया का अपनी पत्नि माया कोल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी बीच संतोष ने माया पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना मे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सुबह मामले की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव बरामद कर जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पोस्टमार्टम के उपरांत महिला का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की है।
हवाई पट्टी के पास भिड़ीं बाइक
जिला मुख्यालय से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर हवाई पट्टी के समीप हुई दो मोटर साईकिलों की भिड़ंत मे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस बुद्धसेन पिता सुरेन्द्र सिंह 40 एवं विजय पिता पंचराम बैगा निवासी सेहरा टोला उमरिया बाईक पर कौडिय़ा जा रहे थे। जबकि रामनारायण यादव पिता अच्छेलाल 36 तथा उसकी पत्नि संगीता 32 निवासी मझौली उमरिया आ रहे थे। इसी दौरान दोनो बाईकों मे जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना मे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। घायलों मे बुद्धसेन की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस प्रकरण मे मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे मे युवक की मौत
जनपद मुख्यालय करकेली अंतर्गत ग्राम धनवार के पास हुई सड़क दुर्घटना मे घायल युवक की कल सायं 4.45 पर जिला अस्पताल मे मौत हो गई। बताया गया है कि मोनू पिता मुन्ना बैगा 20 निवासी धनवाही अज्ञात हादसे के बाद बेहोंशी की हालत मे लाया गया था। इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया है कि मोनू बैगा के सांथ किस तरह का हादसा हुआ, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। मामले की जांच की जा रही है।
पत्नि की हत्या कर फरार हुआ पति
Advertisements
Advertisements