पतौर रेंज मे बाघ ने फिर किया चरवाहे पर हमला
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की पतौर रेंज मे गुरूवार को एक बार फिर बाघ द्वारा चरवाहे पर हमला करने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि सुरेश पिता स्व. रामस्वरूप निवासी ग्राम कसेरू रोज की तरह सुबह मवेशियों को लेकर जंगल की ओर गया थ। तभी झाडिय़ों मे बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और सुरेश सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया। घायल चरवाहे का इलाज जारी है। वहीं पार्क प्रबंधन बाघ के संबंध मे जानकारी जुटाने मे लगा हुआ है।