उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम बन्नौदा मे दहेज के लिये अपनी पत्नी को जानवरो की तरह पीटने वाले एक आरोपी पति के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। श्रीमती शांति सिंह पति कैलाश सिंह गोंड ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति कैलाश सिंह दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तामन्नारा मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि सियाराम पिता सोनमा अगरिया 32 निवासी तमन्नारा के साथ उसी के गांव के हीरलाल सिंह गौंड ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।