पति को बचाने बाघ से भिड़ी पत्नि
बांधवगढ़ के मानपुर परिक्षेत्र की घटना, घायल वृद्ध का उपचार जारी
बांधवभूमि, मानपुर
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के मानपुर परिक्षेत्र मे एक महिला अपने पति को बचाने बाघ से भिड़ गई। दोनो की सूझबूझ से अंतत: बाघ को भागना पड़ा। हलांकि इस घटना मे उसका वृद्ध पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपचार किया जा रहा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामशरण पिता नथाई बैगा 62 निवासी ग्राम बडख़ेरा गत दिवस मवेशी चरा कर घर की ओर लौट रहे थे। तभी दमना बीट के पहरिहा हार मे बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इसी मुसीबत से हारने व डरने की बजाय रामशरण ने संघर्ष करते हुए जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया। पति की आवाज सुन कर पास ही खेत मे काम कर रही पत्नि दौड़ कर आई और बाघ से भिड़ पड़ी। जिसके बाद बाघ वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अमले और परिजनो द्वारा रामशरण को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।
बांधवगढ़ मे उम्रदराज बाघ की मौत
मानपुर परिक्षेत्र की देवरी बीट मे मिला शव, एक सप्ताह मे दूसरी घटना
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे बाघों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को उद्यान क्षेत्र स्थित मानपुर परिक्षेत्र की देवरी बीट मे विभागीय अमले को एक उम्रदराज बाघ का शव मिला। मृत बाघ की आयु करीब 13 वर्ष थी। इसकी मौत स्वाभाविक तरीके से होना बताई गई है। पार्क के उप संचालक लवित भारती के मुताबिक विगत 16 जुलाई को इसी बीट मे एक बाघिन घायल अवस्था मे मिली थी। जिसे रेस्क्यू कर ताला लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विभागीय दल इसी बाघिन के घायल होने के कारणो की जांच मे जुटा हुआ था, तभी वहां एक बूढ़े बाघ का शव पाया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस घटना की जांच के लिये एनटीसीए की गाईडलाईन अनुसार इलाके की घेराबंदी कर चारो ओर मेटल डिटेक्टर एवं डॉग स्क्वायड टीम के माध्यम से सर्चिंग कराई गई। पोस्टमार्टम उपरांत बाघ का शवदाह कराया गया। उसके समस्त अवयव (दांत, नाखून) आदि सुरक्षित पाये गये हैं। प्रकरण मे पीओआर पंजीवद्ध कर विवचेना की जा रही है।