पति की बेदम पिटाई से महिला की मौत
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटपरा मे एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नि की नृशंस हत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गांव के बैगान टोला मे रहने वाली महिला पूजा बैगा और छोटू सिंह गोड़ का विवाह 5 वर्ष पूर्व हुआ था। दोनो के बीच आये दिन विवाद होता रहता था। बीती रात भी किसी बात को लेकर वे फिर उलझ गये। देखते ही देखते बात बढ़ गई और पति छोटू सिंह ने लाठी से पूजा की जम कर पिटाई कर दी। इस घटना मे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पीएम के उपरांत महिला का शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंप दिया गया है।
फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
बांधवभूमि, उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गामों मे कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भगड़ा मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सरीफ लाल पिता रामसरोवर बैगा 20 निवासी ग्राम भगडा बताया गया है। इसी थाना अंतर्गत ग्राम बड़वार मे कम्मू पिता मुन्ना बैगा19 निवासी ग्राम बड़वार कुशमाहा हार मे पेंड मे रस्सी का फंदा बना कर लटक गया। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।