पड़ोसी के नाम पर वर्षो से एसईसीएल मे कर रहा था नौकरी

बीमा पॉलिसी ने खोला धांधाली का राज, मामला दर्ज
बांधव भूमि, सोनू खान
शहडोल।जिले में संचालित एसईसीएल कोल माइंस में फर्जी नौकरी के लगातार मामले सामने आ रहे है।  जिसमे नाम बदलकर पड़ोसी या पहचान के लोग फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे है , जिनका भंडाफोड़ हुआ है।  ऐसा ही एक मामला बुढार थानां क्षेत्र में सामने आया है जहां एक पड़ोसी अपने ही पड़ोसी के नाम पर वर्षों से नौकरी कर रहा था, जो कि अपने पत्नी के नाम एलआईसी बीम कराया था , बीमा की कागजात उस व्यक्ति के हाथ लग गया जिसके नाम पर वह फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था ,जिसका रॉज खुल जाने पर मामले की शिकायत पीड़ित ने बुढार थाने में की,जिस पर पुलिस ने फर्जी नौकरी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।  बुढार थानां क्षेत्र अहिरान टोला निवासी सीता राम चौधरी के नाम पर फर्जी तरीके से उसका पड़ोसी सुरेश साकेत सीता राम चौधरी बनकर  एसईसीएल कोल माइसन में  वर्ष 1985 से नौकरी कर रहा था , जिसका भंडाफोड़ हो गया है। दरअसल वर्ष  1984-85 में सीता राम चौधरी ने रोजगार पाने के लिए शहड़ोल रोजगार कार्यलय में आवेदन किया था ,जिसका एसईसीएल में नौकरी लगने का ज्वानिंग लेटर पड़ोसी सुरेश साकेत हाथ लग गया, जिससे उसकी नियत डोल गई और वह खुद सीता राम चौधरी बनकर एसईसीएल के धनपुरी ओसीएम में नौकरी करने लगा , इस दौरान सुरेश ने कई फर्जी दसतावेज भी तैयार कराया लिए थे, सीताराम की नौकरी नही लगने से वह सब्जी का व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहा था ,कि अचानक वर्ष 2019 में उनकी  पत्नी के नाम का एक एलआईसी बीमा पॉलिसी उनके हाथ लगी, जिसे देख उसका परिवार हैरान रह गया यह सोच के की उसने तो पत्नी के नाम कोई पालिसी फिर यह पालिसी कैसे आई, तभी इस बात की जानकरी फर्जी नौकरी कर रहे पड़ोसी सुरेश साकेत को लगी तुरंत वह सीताराम से पालिसी ले लिया यह कहते हुए की गलती से उनके घर ये पॉलिसी आ गई थिज़ शंका होने पर सीताराम इस बात का पता लगाने में जुट गए और जब सच्चाई सामने आई तो यूनके होश उड़ गए पड़ोसी सुरेश साकेत , सीताराम चौधरी बनकर वर्षों से उनके नाम पर नौकरी करता रहा , और आर्थिक लाभ उठाता रहा ,जिसकी शिकयायत सीताराम ने बुढार थाने में दसतावेज प्रमाण के साथ किया जिस पर बुढार पुलिस ने सुरेश साकेत के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।  बुढार थानां प्राभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि पड़ोसी द्वारा फर्जी तरीक़े से नाम बदल कर नौकरी करने की शिकायत जांच पर से मामला कायम किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *