पक्षकारों को मध्यस्थता के लिये प्रेरित करें अधिवक्ता
बांधवभूमि, उमरिया
जिला न्यायालय परिसर के सभागार मे गत दिवस मध्यस्थता जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सनत कुमार कश्यप ने मध्यस्थता को वैकल्पिक विवाद समाधान की प्रभावी तकनीक के रूप मे लोगों के बीच अधिक से अधिक पहुंचाने व उन्हे जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि सिविल प्रक्रिया संहिता अंतर्गत अब मध्यस्थता को वैधानिक रूप प्रदान किया गया है। जिससे अधिकाधिक लाभ लिया जा सकता है। मध्यस्थता से किसी सिविल प्रकरण के निराकरण से फीस पूरी की पूरी वापस होती है, साथ ही सुलभ सस्ता एवं शीघ्र न्याय प्राप्त होता है। उन्होने अधिवक्तागण से पक्षकारों को मध्यस्थता का लाभ बताने तथा इसके लिये प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम मे न्यायाधीश अशरफ अली, आरएस कनौजिया, आरपी अहिरवार, धर्मेन्द्र खण्डायत, खालिदा तनवीर, राजन गुप्ता एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित बड़ी संख्या मे अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार राजेश तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया ने किया।