पकड़े गये सूदखोर जित्तू दादा


जिले की नौरोजाबाद पुलिस ने की कार्यवाही, हरिजन धारा मे हुए जमा
उमरिया। जिले की नौरोजाबाद पुलिस ने लोगों को डरा-धमका कर मनमाना सूद वसूलने वाले जितेन्द्र सिंह उर्फ जित्तू दादा पिता गिरवर सिंह सोलंकी 40 निवासी खलेसर उमरिया को धर-दबोचा है। बताया जाता है कि कृष्णपाल चौधरी पिता खुशाली 42 निवासी नौरोजाबाद ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने वर्ष 2011 मे जितेन्द्र सिंह उर्फ जित्तू दादा से दस हजार रूपये उधार लिये थे, जिसका वह 20 प्रतिशत मांह की दर से ब्याज लेता चला आ रहा था। इस तरह अब तक 4 लाख 50 हजार रूपये सूदखोर फरियादी से ले चुका है। इसके बाद भी वह 1 लाख 80 हजार रूपये और मांग रहा है। फरियादी के मुताबिक जितेन्द्र सिंह ने उससे कोरे चेकों मे दस्तखत कराकर अपने पास रख लिये हैं। वह आये दिन चेक बाउन्स कराकर केस करने की धमकी भी दे रहा है।
एसपी ने दिये थे निर्देश


इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन मे आरोपी के विरूद्ध धारा 384, 506, मप्र ऋ णियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 व 3/2 एवं एससी, एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। एएसपी श्रीमती रेखा सिंह, एसडीओपी पाली अरविंद तिवारी निर्देशन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी गायत्री तिवारी, उनि शरद खम्परिया, मुकेश मर्सकोले, आरक्षक मोहित सिंह, लखन पटेल, आशीष गवले, बेयन्त राणे, अंजनी तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *