नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कलदा मे विगत दिनो नाबालिग युवती के सांथ दुराचार के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। गौरतलब है कि पीडि़ता की शिकायत पर थाना नौरोजाबाद मे महा सिंह उर्फ भुतवा पिता शिवप्रसाद गोंड़ 19 निवासी झाीमा खेरवा टोला व फगनू उर्फ पिट्टू पिता स्व. रूप सिंह अगरिया 29 निवासी ग्राम पड़ेरा के विरूद्ध धारा 450, 376(3) 34 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये एसपी विकास शाहवाल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी पाली के निर्देशन मे विशेष टीम गठित की गई। जिसके द्वारा उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। इस कार्यवाही मे डीएसपी गायत्री तिवारी, उप निरीक्षक आरएस मिश्रा, आरक्षक महेश मिश्रा, बेयन्त राणे, केशलाल तथा अंजनी तिवारी का विशेष योगदान रहा।
पकड़े गये नाबालिग से दुराचार के आरोपी
Advertisements
Advertisements