पकड़े गये तेंदुआ के शिकारी
करंट से ली थी जान, जब्त हुए दांत, नाखून और बाल
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। पाली तहसील क्षेत्र अंतर्गत विगत एक मांह पूर्व मृत पाये गये नर तेंदुए की हत्या के आरोप मे वन विभाग की टीम द्वारा 4 आरोपियों को हिरासत मे लिया गया है। इनके पास से तेंदुए के दांत, नाखून, मूंछ के बाल तथा हत्या मे प्रायुक्त जीआई तार, खूंटी, कुल्हाड़ी, सब्बल और सायकिल जब्त की गई है। आरोपियों के नाम श्यामलाल उर्फ बाबू पिता अघनिया बैगा निवासी पाली, कैैलाश पिता कस्तू बैगा, बहादुर पिता सूरत बैगा एवं रामधनी पिता चमरू बैगा सभी निवासी ग्राम सलैया तहसील पाली हैं। मामले की जानकारी देते हुए वनमण्डलाधिकारी आरएस सिकरवार ने बताया कि आरोपियों द्वारा बिजली की तार फैला कर तेंदुए का शिकार किया था। पकड़े गये चार आरोपियों से सघन पूंछताछ जारी है, जिसके बाद ही पता चल सकेगा की वारदात मे कितने लोग शामिल हैं। इस कार्यवाही मे रेंजर सचिन सिंह, परिक्षेत्र सहायक परसराम सिंह, वनपाल पूरनलाल सिंह, वनरक्षक ओमकार रौतेल, शांति कोल, माखनलाल द्विवेदी, देव सिंह, राकेश सिंह, सुशील कुमार बैगा, राकेश कुमार मिश्रा, सुधांशु तिवारी, रहेन्द्र सिंह, राजकुमार भगत का विशेष योगदान था।