बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र मे करंट से चीतल का शिकार करने के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक फरार की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि शिकारियों द्वारा चीतल का शिकार करने के बाद मांस को पकाने की सूचना पर रेंजर शील सिंधु श्रीवास्तव के नेतृत्व मे दल द्वारा घेराबंदी कर राजेश महोबिया व राजेंद्र महोबिया को दबोच लिया गया जबकि तीसरा शिकारी रमेश महोबिया फरार होने मे कामयाब हो गया। विभागीय टीम ने मौके से जीआई तार, खून से सनी कुल्हाड़ी, लकडी का गुटका तथा चीतल का मांस जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मे वनरक्षक अनिल सोनवानी, नारेंद्र सिंह, बबलू झारिया, अमराज, अशोक, कमलेश नंदा, बाबूलाल काछी, सुरजीत महोबिया, विमला वनवासी, चुन्नीलाल आदि का विशेष योगदान था।
पकड़े गये चीतल के शिकारी
Advertisements
Advertisements