पेशी के दौरान चकमा देकर हुआ था फरार, पुलिस की मुस्तैदी से मिली सफलता
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। प्रोडक्शन वारेंट मे शहडोल जिला न्यायालय में आए धोखाधड़ी जैसे अन्य संगीन मामलों का एक कैदी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान टीआई समेत एक आरक्षक घायल हो गए। कोतवाली अन्तर्गत घरौला मोहल्ला निवासी विचाराधीन कैदी शिवां सिह बघेल धोखाधड़ी जैसे अन्य संगीन मामले में शहड़ोल जेल में बंद था। जिसे गुरूवार को शहडोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारेंट के लिए शहड़ोल न्यायालय लाया गया था , इस दौरान पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गया। फिर क्या था पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे। मामले की जानकारी लगते ही शहड़ोल एसपी ने फरार हुए आरोपी के विरूद्ध १० हजार के इनाम की घोषणा करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिए, हालांकि कोतवाली टीआई संजय जैसवाल पुलिसकर्मियों के साथ बीटीआई कालोनी के पीछे घेराबंदी की और झाडि़यों में छिपे कैदी को खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान इस दौरान टीआई समेत एक आरक्षक घायल हो गए। वही इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रोडक्शन वारेंट मे शहडोल जिला न्यायालय लाया गया आरोपी शिवां कोर्ट परिषर से फरार हो गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है। इस दौरान एक आरक्षक सहित खुद चोटिल हो गए।
मेडिकल कालेज मे छात्राओं के साथ मारपीट करने का आरोपी नावेद पिता सहित पकड़ाया, रासुका के तहत कार्यवाही
बांधवभूमि, शहडोल।
मेडिकल कालजे में घुसकर छात्राओ के साथ मारपीट के मामले में ४० हजार का इनामी फरार मुख्य आरोपी पिता-पुत्र को शहड़ोल पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने पिता पुत्र पर रासुका का प्रकरण तैयार कर न्यायालय मे पेश किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक ११ आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। शहडोल जिले में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) में ११ दिसम्बर की रात नावेद खान अपने अन्य साथियों के साथ कालेज मे परिसर में घूम रहा था, जिसको लेकर कालेज के नवांक सिह द्वारा उनसे कालेज परिसर मे घूमने को लेकर वाद-विवाद हुआ, जिस पर नावेद ने अपने कई साथियों को बुलाकर कालेज के छात्र छत्राओं के साथ मारपीट की थी।
इस मारपीट की घटना मे कई छात्र-छात्राएं घायल हुई थी। छात्रों की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी, लेकिन इस मामले के मुख्य आरोपी नावेद खान व पिता रईस खान फरार चल रहे थे, जिस पर शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने फरार आरोपियों पर १० हजार का इनाम घोषित किया था तो वही एडीजीपी डीसी सागर ने भी फरार आरोपियों की गिफ्तारी पर ३० हजार के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद फरार नावेद खान व उसके पिता रईस खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने पिता-पुत्र पर रासुका का प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक ११ आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।