उमरिया। जिले के इंदवार पुलिस ने विगत दिवस हुई पम्प चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों मे कामता कोल पिता मुन्ना कोल 30 साल, सिंम्मू पिता अंबी कोल 28 साल, राजाराम कोल पिता द्वारका कोल 30 साल सभी निवासी कुडी चौकी अमरपुर शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले मे फ रियादी पूरन लाल जयसवाल पिता विश्राम जयसवाल 30 साल निवासी छोटी बेल्दी की शिकायत पर अपराध दर्ज किया था। फ रियादी पूरन लाल जयसवाल ने चौकी मे रिपोर्ट किया था कि खेत मे पानी सिंचाई के लिए बिजली तार से कनेक्शन लेकर वाटर पंप के माध्यम से सिंचाई किया करते था। खेत से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक वाटर पंप एवं सोलह सौ मीटर बिजली तार कीमती 16000 चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपितों की लगातार तलाश करते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया एसडीओपी उमरिया के निर्देशन मे थाना प्रभारी इंदवार उप निरीक्षक सुंद्रेश सिंह ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पंप चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements