बांधवभूमि, उमरिया
पेशनर्स की समस्याओं को लेकर विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ आगामी 14 से 18 नंवबर तक जिले मे धरना प्रदर्शन करेगा। उक्त जानकारी देते हुये उमरिया शाखा के अध्यक्ष ललन सिंह एवं सचिव बीएल पटेल ने बताया कि जीवन भर अपनी सेवायें देने वाले विद्युत विभाग के पूर्व कर्मचारी लंबे समय से अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत है, परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसे लेकर पहले पांच दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय बैठक मे लिया गया है। मांगे पूरी नही होने पर पेंशनर्स 24 नवंबर को भोपाल मे आयोजित रैली मे शामिल होंगे। गत 10 नवंबर को आयोजित बैठक मे अध्यक्ष ललन सिंह, सचिव बीएल पटेल, रामविशाल तिवारी, विश्वनाथ यादव, लखन लाल त्रिपाठी, अब्दुल गनी, विकास व्यास, शारदा सोंधिया, अब्दुल सत्तार, अब्दुल गफ्फार, बुद्धलाल यादव, धनताली राय, गेंदलाल राय, सुरेश बर्मन सहित बड़ी संख्या मे पूर्व कर्मी उपस्थित थे।
पंद्रह सूत्रीय मागों को लेकर विद्युत पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन 14 से
Advertisements
Advertisements