पंद्रह दिन बाद लिखाई दुष्कर्म की रिपोर्ट
मानपुर थाना क्षेत्र मे 6 साल की बच्ची से दुराचार मामले मे अपराध दर्ज
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस ने जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समरकुईनी मे 6 साल की बच्ची के सांथ हुए दुष्कर्म मामले मे आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। यह वारदात करीब 15 दिन पूर्व की बताई गई है। सूत्रों के मुताबिक मासूम पीडि़ता इस मामले मे कुछ भी बता नहीं पा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना वाले दिन उन्होने पुष्पराज उर्फ बेटू पिता फूल सिंह गोंड़ 20 को भागते देखा, जिसके पीछे बच्ची भी रोते-रोते निकली। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि इस मामले मे पीडि़ता के परिजनो ने घटना के 15 दिन बाद शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 376, 376 (3), 376, 2च, 5 म, न/6 का अपराध कायम किया गया है। पुलिस की कई टीम उसकी तलाश मे लगा दी गई हैं। जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।