पंजाब बना पैराडाईज गोल्ड कप चैम्पियन

पंजाब बना पैराडाईज गोल्ड कप चैम्पियन
भोपाल को हराकर किया ट्राफी पर कब्जा, 6 विकेट से दी शिकस्त
बांधवभूमि, उमरिया
पंजाब एकादश ने ऑल इण्डिया पैराडाईज कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। शुक्रवार को अमर शहीद स्टेडियम मे खेले गये फायनल मुकाबले मे उसने डब्ल्यूसीआर भोपाल को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के सबसे बड़े मुकाबले को देखने जिले के कोने-कोने से आये दर्शकों की मौजूदगी मे भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया परंतु पंजाब के शानदार क्षेत्ररक्षण एवं धारदार गेंदबाजी के सामने वह महज 146 रन ही बना सकी। इस योग मे बृजेश पटेल ने 36 एवं भूपेंद्र सिंह ने 33 रन का योगदान दिया। जवाब मे पंजाब ने अपने कप्तान द्वारा बनाये गये नाबाद 70 व विकास नागर के नॉटआऊट 25 रनो की बदौलत मात्र 25.2 ओवर्स मे 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हांसिल कर लिया।
विजेता-उपविजेता और खिलाडिय़ों को पुरूस्कार
टूर्नामेंट की विजेता पंजाब टीम को एक लाख रूपये नगद सहित पैराडाइज गोल्ड कप सौंपा गया। वहीं उपविजेता भोपाल को 51 हजार तथा कप प्रदान किया गया। इसके अलावा खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर के पुरूस्कार भी दिये गये। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं पैराडाइज क्लब सदस्यों द्वारा फूल मालाओं व बैच लगाकर अभिनंदन किया गया।
समापन अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, चंद्रकांत दुबे, आशुतोष अग्रवाल, धीरू दीक्षित, केके श्रीवास्तव, बीडी अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सफल आयोजन की सराहना
प्रतियोगिता का समापन समारोह पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गौंटिया व खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया के मुख्य अतिथ्य, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण सिंह एवं संभागीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील खरे के विशिष्ट अतिथ्य तथा बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हे शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन मे उन्होने आयोजन की सफलता और नियमितता के लिये पैराडाइज क्लब की सराहना की। अपने उद्बोधन मे पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने आयोजन मे सहयोग के लिये उपस्थित समस्त अतिथियों, खिलाडिय़ों, गणमान्य नागरिकों, दर्शकों, पत्रकारों तथा नगर पालिका प्रशासन, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *