पंजाब ने जलगांव को पिलाया पानी

पंजाब ने जलगांव को पिलाया पानी

पैराडाइज कप के मैच मे 75 रनो से रौंदा, सुमित की हैट्रिक, अनुज ने झटके 5 विकेट

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय मे चल रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे जलगांव को एक तरफा हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फायनल मे पंजाब ने उसे 75 रनो से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। 30 ओवर के इस मुकाबले मे पंजाब के कप्तान ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। उनकी टीम 24.1 ओवर्स मे सभी विकेट खोकर 119 ही बना सकी। जिसमे यशवर्धन 42, सात्विक तिवारी 22 तथा सचिन 14 का योगदान था। जलगांव के गेंदबाज पवन टुडे ने 4, रोहित तलरेजा ने 3 तथा दीपक भंडारे ने 2 विकेट प्राप्त किये। 120 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलगांव की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही। पंजाब की शानदार गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग की आगे उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। अंतत: 10 ओवर मे 44 के स्कोर जलगांव की पूरी टीम बुक हो गई। पंजाब के स्पिनर अनुज तिवारी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। उसने 5 बल्लेबाजों को पेवेलियन पहुंचाया। वहीं सुमित पाठक हैट्रिक लेते हुए 4 विकेट चटकाये।

मैन ऑफ  द मैच का खिताब अनुज को
मैन ऑफ  द मैच अनुज तिवारी रहे। उन्हे तथा सुमित पाठक को भाजपा नेता राजेन्द्र कोल द्वारा सम्मानित किया गया। मुकाबले के दौरान टूर्नामेंट कमेटी के पदाधिकारी भरत अग्रवाल, देवानंद स्वामी, राजेन्द्र कोल, राकेश रावत ने मैदान मे पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दीं। मैच मे अंपायरिंग सिकंदर खान और संदीप सतनामी ने की। बादल सिंह गहरवार ने स्कोरर तथा कैंमेंट्री की भूमिका अरूण गुप्ता व श्याम बगडिय़ा ने निभाई।

नोएडा की टीम अयोग्य घोषित
इस बीच आयोजन समिति ने नोएडा की टीम को उसके खराब व्यवहार के कारण टूर्नामेंट के लिये अयोग्य घोषित कर दिया है। कमेटी के सूत्रों ने बताया कि नोएडा के खिलाडिय़ों ने विगत दिनो नियम तथा खेलभावना के विपरीत आचरण किया, जिस पर यह कार्यवाही की गई है। इसके सांथ ही हैदराबाद और नोएडा के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है।

आज पंजाब-हैदराबाद भिड़ेंगे
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज पंजाब और हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। आयोजन समिति ने जिले के खेलप्रेमी दर्शकों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *