पंजाब की नहर मे गिरी कार, 5 की मौत, 2 बच्चियां लापता

भाखड़ा नहर मे बस को ओवरटेक करते समय हुआ दर्दनाक हादसा
सीकर। सीकर के डॉक्टर और उनका परिवार पंजाब से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। जालंधर रूपनगर के भाखड़ा नहर पुल पर सोमवार दोपहर 12 बजे निजी बस ने ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। कार नहर में गिर गई। हादसे में डॉक्टर, उनकी पत्नी, बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 और 4 साल की दो बच्चियां लापता हैं। उनकी तलाश भी नहर में की जा रही है। डॉक्टर 13 अप्रैल को परिवार के साथ घूमने गए थे। सोमवार रात तक वापस आने का प्रोग्राम था।सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पंजाब पुलिस से हादसे की जानकारी मिली है। रींगस CHC में कार्यरत हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार पूनियां, उनकी पत्नी सरिता पूनियां, बेटा राजा उर्फ दक्ष (14), डॉ. पूनियां का साला राजेश देवंदा (35) और राजेश की पत्नी रीना की मौत हो गई। डॉक्टर की दो साल की बेटी राजवी और उनके साले के बड़े भाई की 4 साल की बेटी गुड़िया की नहर में तलाश जारी है।
डॉक्टर की पत्नी स्कूल में टीचर थी
डॉ. सतीश पूनियां की पत्नी सरिता पूनियां राजकीय स्कूल किशनमानपुरा में टीचर थी। दंपती का बेटा दक्ष आठवीं क्लास में पढ़ता था। डॉक्टर का साला राजेश देवंदा टीचर की कोचिंग कर रहा था। उनकी पत्नी रीना राजकीय स्कूल गोविंदगढ़ में टीचर थी। डॉक्टर और उनके साले का परिवार शिमला व मनाली घूमने के लिए गया था।
मृतक के परिजन पंजाब रवाना
पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। एक पर्स में मिले कागजों से मृतकों की पहचान की गई। हादसे की सूचना पर दिल्ली में रहने वाला मृतक डॉक्टर का बड़ा भाई ओमप्रकाश पंजाब के लिए रवाना हो गए है। ओम प्रकाश दिल्ली पुलिस में ASI हैं।अस्पताल प्रभारी से आज सुबह की बात
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि 13 अप्रैल को डॉ. सतीश पूनियां ने बताया था कि चार दिन के लिए परिवार के साथ घूमने जा रहा हूं। 18 अप्रैल को वापस आ जाऊंगा। सोमवार सुबह करीब आठ बजे डॉ. सतीश पूनियां से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि बॉस आज मैं नहीं आ पाऊंगा। लेट नाइट तक पहुंच पाऊंगा। इसके बाद फोन कट गया था।
परिवार का रोकर बुरा हाल
डॉ. सतीश पूनियां के माता-पिता रींगस के गांव में रहते है। उनके पड़ोस में ही मामा गिरधारी लाल निठारवाल रहते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद भांजे के परिवार को बताने की हिम्मत तक नहीं हुई। फिलहाल उसके माता-पिता को हादसे की सूचना नहीं दी गई है।
ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की मौत, चार घायल
अमेठी। उप्र के अमेठी जिले में बीती रात बाबूगंज सगरा आश्रम के पास ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमेठी के भुसियांवा से कश्यप परिवार की बारात नसीराबाद थाना क्षेत्र गई थी। बारात में शामिल एक बोलरो पर दस लोग सवार होकर बारात से वापस लौट रहे थे। रात लगभग सवा 11 बजे गौरीगंज थाना क्षेत्र के सगरा आश्रम बाबूगंज के पास सामने से आ रही ट्रक से बोलेरो की भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना में बोलेरो सवार छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अमेठी के गुड़रे गांव निवासी 40 वर्षीय कल्लू, कल्लू के आठ वर्षीय पुत्र सौरभ, शाहगढ़ निवासी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह, नेवढ़िया निवासी शिव मिलन, वीररामपुर निवासी रवि तिवारी और पचेहरी निवासी त्रिवेणी प्रसाद के रूप में हुई। इसके अलावा बोलेरो पर सवार चार लोग पचेहरी निवासी मुकेश (13), अनुज (8), पूरे गनेसी निवासी अनिल (26) और मुंशीगंज निवासी लवकुश (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफ़र किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्यवाई शुरू की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना में हुई जनहानि पर सोमवार को गहरा शोक जताया और इस हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *