बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों मे पंच के रिक्त पदों के लिये होने वाले निर्वाचन के लिये कार्यवाही जारी है। नाम निर्देशन भरे जाने के बाद यह तय हो गया है कि जनपद की तीन ग्राम पंचायतों मे गिंजरी के वार्ड नंबर 17, मालाचुआ के वार्ड नंबर 03 और मलियागुडा मे वार्ड नंबर 14 मे मतदान किया जायेगा। इन वार्डो मे दो-दो अभ्यर्थी अभी भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। विदित हो कि पाली जनपद पंचायत की 14 ग्राम पंचायत के 35 वार्डो के रिक्त पदों पर नाम निर्देशन पिछले 15 दिसंबर से भरे जा रहे थे। जिनके लिए कुल 38 निर्देशन पत्र प्राप्त हुए, इनमे 32 वार्डो मे एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने से सदस्यों निर्विरोध निर्वाचित हो गये। जबकि शेष ग्राम पंचायतों के तीन वार्डो मे मतदान की स्थिति बनी हुई है। जिन 35 वार्डो मे नाम निर्देशन पत्र भरे गये है, उनमें तीन अनारक्षित महिला वर्ग, तीन वार्ड महिला अजा, 19 वार्ड अजजा महिला तथा 10 वार्ड अजजा के शामिल हैं।
पंचायत उप निर्वाचन की कार्यवाही जारी
Advertisements
Advertisements