बांधवभूमि, उमरिया
नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फु टन समिति धनवाही विकासखंड करकेली सेक्टर नंबर 2 द्वारा उनके आवंटित सेक्टर मे ग्राम पंचायत खालेकठई, बहेरवाह, नरवार-25, धतूरा, पतरहठा, पतरेई मे तृतीय ध्यान की बैठक एवं योग कराया गया। सांथ ही अभ्यर्थियों को आगामी 21 जून विश्व योग दिवस के बारे मे भी बताया गया। अभियान मे नवांकुर संस्था के सचिव अनुराग तिवारी, मेंटर राघवेंद्र द्विवेदी सहित प्रसिप्टर विजय अय्यर, गणेश मंचाला वॉलेंटियर अशोका सिंह, पंकज कोरी आदि उपस्थित थे। शिविर मे ग्राम पंचायतों के समस्त जन ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों का भी सहयोग रहा।
पंचायतों मे तृतीय ध्यान की बैठक का आयोजन
Advertisements
Advertisements