पंचायतों में भ्रष्टाचार हुआ तो सीईओ होंगे जिम्मेदार: कमिश्नर

शहडोल/सोनू खान
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाए। कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने उक्त निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागर में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि, जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित योजनाआंे का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का लक्ष्य गावों के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जरूरतमंद लोगों को रोजगार दें मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं, बेघर और जरूरतमंद लोगों को आवास भी मुहैया कराए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, आम लोगों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के अमले के प्रति अच्छी सोच नही रहती है। कमिश्नर ने कहा कि, इसमें बदलाव होना चाहिए, लोगों में जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति अच्छी सोच और प्रशंसा का भाव होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि जनपद पंचायतें और ग्राम पंचायतें भ्रष्टाचार से मुक्त हो और जरूरतमंद लोगों को जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास होना चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने तालाब जीर्णाेधार कार्यक्रम, स्टॉफ डेमों में कड़ी शटर लगाने की प्रगति की समीक्षा, चबूतरा निर्माण, ग्रामीण क्रीडंगन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहें।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *