बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र तथा सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये मतदान इवीएम से होंगे। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसंबर से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर व जांच 23 दिसंबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसंबर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा।
पंचायतों के आम, उप चुनाव का कार्यक्रम जारी
Advertisements
Advertisements