न सफाई, न गणवेश, ना ही भोजन का इंतजाम

छात्रावासों मे समस्याओं का अंबार, कलेक्टर ने दिये कार्यवाही के निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस जिले के पाली स्थित एकलव्य विद्यालय एवं कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रावास मे अव्यवस्थाओं का अंबार पाया गया। बताया गया कि छात्रावास मे ना तो नियमित सफाई होती है, नां ही मीनू के अनुसार भोजन ही पकाया जाता है। जिस पर कलेक्टर ने आदिवासी आयुक्त को प्राचार्य एवं अधीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। छात्रावास के अधूरे निर्माण से नाराज कलेक्टर ने पीआईयू के महाप्रबंधक से कहा कि तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कर भवन जनजातीय विभाग को हस्तांतरित करें। जिससे छात्रावास को नवीन भवन मे संचालित किया जा सके।
नहीं हुआ छात्रवृत्ति का वितरण
कलेक्टर श्री त्रिपाठी को विद्यार्थियो ने बताया कि उन्हे छात्रवृत्ति का वितरण नहीं हुआ है। वहीं गणवेश एवं दैनिक उपयोग हेतु बाल्टी, मग आदि उपलब्ध नही है। छात्रावास की टीवी नही चल रही। पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं है। निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन भी नही दिया जा रहा है। शौचालय एवं बाथरूम की साफ -सफाई ठीक से नही की जा रही है।
टूर लिख कर गायब हो जाते हैं प्राचार्य
इस मौके पर बाथरूम की मरम्मत व साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। उपस्थित पंजी का निरीक्षण करने पर पाया गया कि प्राचार्य टूर लिखकर विद्यालय से नदारत हो जाते हैं। अधीक्षक का कार्यालय प्रथम तल पर संचालित है, उनके द्वारा विद्यार्थियो की गतिविधियों पर ध्यान नही दिया जाता। जिस पर कलेक्टर ने अधीक्षक कार्यालय ग्राउड फलोर के कक्ष मे संचालित करने के निर्देश दिये।
व्यवस्था सुधारें कन्या छात्रावास अधीक्षक
कन्या छात्रावास का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर द्वारा अधीक्षक को छात्रावास की साफ सफाई, भोजन की गुणवत्ता सुधारने तथा विद्यार्थियो को दी जाने वाली किट एवं गणवेश का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार पाली रमेश परमार उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *