न संकुले को संकोच, जाट को दिक्कत

न संकुले को संकोच, न जाट को परहेज
ओवरलोडिंग की मलाई से डगमगाई निष्ठा, जिम्मेदार बने तमाशबीन
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र से राखड़ के ओवरलोड परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिवहन विभाग, पुलिस और पावर प्लांट प्रबंधन की मिलीभगत से चल रहा यह कारोबार सारे कायदों को मुंह चिढ़ा रहा है। जानकारों का कहना है कि हर वाहन की एक क्षमता है, जिसका जिक्र रजिस्ट्रेशन मे साफतौर पर किया जाता है। इसके उल्लंघन से न सिर्फ दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है, बल्कि सड़कों को भी भारी नुकसान होता है। इसलिये निर्धारित सीमा से ज्यादा माल का परिवहन एक दण्डनीय अपराध है, किन्तु संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र और सीमेंट फैक्ट्रियों पर जैसे देश का कोई कानून और नियम लागू ही नहीं होता।
जानमाल को खतरा, सडकें तबाह
पूरे मामले मे यह तो साफ है कि करोड़ों की सरकारी सड़कों को तबाह और लोगों की जानमाल से खिलवाड़ करते ओवरलोडिंग के खेल मे हर कोई शामिल है। यह गड्डियों का ही कमाल है कि अधिकारियों की निष्ठा का झुकाव अपने पद और जनता की बजाय ट्रांसपोर्ट माफिया के प्रति ज्यादा है। यही कारण है राखड़ के खेल से ना संकुले को कोई संकोच है और नां ही जाट को किसी तरह का परहेज। माल के मलाई की मिठास ने सबको तमाशबीन बना दिया है।
क्षमता से दोगुना माल
बताया जाता है कि राखड़ के टैंकर लोडिंग के मामले मे मालगाडी के डिब्बों को भी मात दे रहे हैं। एक डिब्बे मे जहां 58 टन माल भरा जाता है, वहीं पावर प्लांट के कैप्सूल और अन्य वाहनो मे 60 टन से भी ज्यादा राखड़ भरी जा रही है। जबकि इनकी क्षमता 30 टन भी नहीं है। विशालकाय वाहन जब सड़कों पर दौड़ते हैं, तो आसपास की धरती भी कांपने लगती है। इसी वजह से जिले मे कई भयंकर दुर्घटनायें हो चुकी हैंं।
क्यों मौन हैं जिम्मेदार
चारों ओर मचे ओवरलोडिंग के शोर, शासकीय संपत्ति और जानमाल को हो रहे नुकसान के बाद भी आखिर यह काम किस तरह से जारी है। इस अवैध प्रक्रिया को किसकी शह है और इस गोरखधंधे मे कौन-कौन शामिल हैं। इन सभी प्रश्नो के हल मिलने अभी बाकी है। बिरसिंहपुर पाली से निकली राखड़ कम से कम तीन जिलों को छूते हुए गंतव्य तक पहुंचती है। इस दौरान न तो पुलिस और नां ही परिवहन विभाग ही कोई हस्ताक्षेप करता है। मतलब यही है कि करोड़ों के कारोबार मे सबकी हिस्सेदारी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *