न दिखें संभाग की सड़कों मे गड्ढे

संभागीय कमिश्नर की अधिकारियों को दो टूक, रिजल्ट नही मिला तो होगी कड़ी कार्यवाही
बांधवभूमि, सोनू खान
कमिश्नर राजीव शर्मा ने संभाग की सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल पहल के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि यदि शीघ्र ही इस पर अमल नहीं हुआ तो जवाबदेह अधिकारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर श्री शर्मा गत दिवस संभाग स्तरीय बैठक मे सड़कों के ब्लैक स्पॉट के परिशोधन एवं सड़कों के गड्ढों के मरम्मत कार्य की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक मे पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, लोक निर्माण विभाग के आरएस भील, जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष भदौरिया एवं निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एक महीने मे पूरा करें कार्य
बैठक मे कमिश्नर ने सड़कों मे ब्लैक स्पॉट परिशोधन एवं साइनेस लगाने के प्रगति कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य मे अपेक्षित प्रगति नही हुई है। आगामी 1 माह मे शहडोल संभाग के सभी सड़कों में ब्लैक स्पॉट का परिशोधन का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। जो मार्ग पूर्ण हो चुके है उनमे साइनेस बोर्ड लगाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने अधिकारियेां को दो टूक शब्दों में कहा कि सड़कों मे गड्ढे नही होने चाहिए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर ने पतखई घाट मे ब्लैक स्पॉट परिशोधन कार्य के प्रगति की जानकारी ली। वहीं पोंड़ा नाला मे मुख्य मार्ग मे पानी के भराव की समस्या से निजात दिलाने की बात कही। उन्होने कहा रेल्वे के अधिकारियों से चर्चा कर मुख्य मार्ग मे पानी के भराव को रोकने के लिए कार्य करें।
26 ब्लैक स्पॉट चिन्हित
बैठक मे राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहडोल संभाग मे 26 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए है जिसके सुधार कार्य हेतु टेंडर की कार्यवाही हो चुकी है। पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने कहा कि दुर्घटना रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट परिशोधन का कार्य संयुक्त मॉनिटरिंग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सड़कों मे सुधार किया जा रहा है वहां का संयुक्त रूप से भ्रमण होना चाहिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *