न कोई रहम न कोई राहत

न कोई रहम न कोई राहत
वाह सरकार…15 दिन मे बढ़ा दिये 2.41 पेट्रोल और 2.80 रूपये डीजल के दाम
उमरिया। एक ओर जहां कोरोना ने लोगों का रोजगार, कमाई और सुकून तक सब कुछ छीन लिया है। खाने के लाले पड़े हैं, अनिश्चितता और मौत का भय दिलो दिमाग को बेचैन कर रहा है। हर ओर से बस एक ही आवाज उठ रही है, सरकार हमे राहत दो..हम पर रहम करो, पर सरकार है कि उसके कानो तक रिआया की आवाज नहीं पहुंच रही है। हुकूमत पाकर बौराये हाकिमो ने बस एक ही बात सोच कर रखी है कि हर आपदा को अवसर बनाना है। तभी तो आम जनता अपनी जान बचाने की जुगत मे जूझती रही और उधर सरकार बहादुर ने 15 दिनो मे बिना आवाज किये पेट्रोल के दाम 2 रूपये 41 पैसे और डीजल के दाम 2.80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये।
खांटी व्यापारी दिमाग का इस्तेमाल
किसी जमाने मे पेट्रोल और डीजल के दामो मे 30 या 40 पैसे की बढ़ोत्तरी होते ही यह मुद्दा सरकारों को हिलने के लिये मजबूर कर देता था। गैसे सिलेण्डर की कीमतें तो सत्ता को बदलने की ताकत रखती थी। उस देश मे पिछले दो सालों के दौरान डीजल और पेट्रोल के दाम 30 से 40 रूपये लीटर बढ़ा दिये गये और कोई आवाज तक नहीं हुई। इसकी मुख्य वजह है, खांटी व्यापारी दिमाग का इस्तेमाल। याने आहिस्ता-आहिस्ता लूट। सरकार ने जनता के असंतोष से बचने के लिये इक_ा दाम बढ़ाने की बजाय 10 पैसे 20 पैसे पर लीटर रोज की बढ़ोत्तरी का रास्ता अपनाया, इसके दो फायदे हुए। दाम भी बढ़ गये और बार-बार कीमतें बढऩे से जनता को इसकी आदत पड़ गई।
दोगुनी हुई घरेलू गैस की कीमतें
यही हाल घरेलू गेस का है। किसी जमाने मे केन्द्र सरकार जनता को राहत देने के लिये कम्पनियों को सीधे सब्सिडी देती थी। उस समय सिलेण्डर का रेट 400 से 450 रूपये के बीच था। नई सरकार ने इसमे भी बड़ा खेला किया। पहले सिलेण्डर की बेस प्राईस बढ़ाई गई, और सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खातों मे ट्रांसफर की जाने लगी। फिर धीरे-धीरे दाम बढऩे शुरू हुए और सब्सिडी कम होने लगी। आज लोगों के खातों मे साढ़े पांच रूपये सब्सिडी आ रही ही जबकि सिलेण्डर के दाम लगभग 830 रूपये पर जा पहुंचे हैं।
ये रहा लूट का खेल
गौरतलब है कि पांच राज्यों मे चले चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम करीब महीने तक यथावत रहे। मतदान होते ही कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर शुरू किया गया। जानकारी के मुताबिक 1 मई को साधारण पेट्रोल 99 रूपये 76 पैसे तथा डीजल 90 रूपये 23 पैसे प्रति लीटर के भाव बिक रहा था, 4 मई को पेट्रोल 100 रूपये 7 पैसे और डीजल 90 रूपये 57 पैसे, 5 मई को पेट्रोल 100 रूपये 27 पैसे और डीजल 90 रूपये 79 पैसे तथा 6 मई को पेट्रोल 100 रूपये 53 पैसे एवं डीजल 91 रूपये 11 पैसे कर दिया गया। इस तरह बढ़ते-बढ़ते 17 मई को शहर मे पेट्रोल 102.17 रूपये तथा डीजल 93.03 रूपये प्रति लीटर हो गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *