मुंबई। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने न्हावा शेवा पोर्ट से विदेशी सिगरेट की खेप बरामद की है। इस खेप में 1.07 करोड़ सिगरेट मिली हैं, जिनकी बाजार मूल्य 24 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में सिगरेट इंपोर्ट करने वाले आरोपी शख्स समेत 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल में भी जुट गई है. बताया गया है कि डीआरआई को इसी सिंडिकेट से आयात की गई कई विदेशी ब्रांडों की 13 लाख सिगरेट का भंडार दूसरे गोदाम से बरामद हुआ है. जहां विदेशी ब्रांड की सिगरेट की कुल 1.2 करोड़ छड़ें है. जिनका बाजार मूल्य 24 करोड़ रुपये है। डीआरआई के एक अधिकारी ने कहा कि वे कंटेनर की आवाजाही की निगरानी कर रहे थे. उसी दौरान अधिकारियों ने संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कंटेनर को गोदाम में रोक लिया. डीआरआई के अधिकारियों ने उस पूरे 40 फीट के कंटेनर को विदेशी सिगरेट से भरा हुआ पाया. जांच के दौरान कंटेनर के अंदर के सभी डिब्बों को बाहर निकाल कर खोला गया तो सामने आया कि कंटेनर में कुछ बॉक्स थे. जब कंटेनर को उठाकर देखा तो यह सामान्य से थोड़ा अधिक भारी था. इसके बाद और जांच की गई तो हकीकत सामने आ गई. इसमें वो सिगरेट थी, जो भारतीय मानकों का पालन न करने के कारण भारत में आयात के लिए प्रतिबंधित हैं। इसके अलावा जांच के दौरान यह भी पता चला की यह सिंडिकेट सीमा शुल्क अधिकारियों को धोखा देने के लिए उन सिगरेटों को कंटेनर से बाहर निकाल लेते थे।
न्हावा शेवा पोर्ट से 24 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, 5 गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements