न्यू इयर की उमंग मे गुम कोरोना का डर

WELLCOME 2021
न्यू इयर की उमंग मे गुम कोरोना का डर
अर्धरात्रि मे गूंजा हैप्पी न्यू ईयर, बांधवगढ़ मे जोश से हुआ नये साल का स्वागत
उमरिया। वर्ष 2020 व 21 की संधि बेला मे इस बार भी जश्न का माहौल था। बीत रहे वर्ष की यादों को विदा करने व नव वर्ष 2020 के स्वागत मे जिले के अनेक होटलों, मोहल्लों के सांथ बांधवगढ़ मे गुरूवार को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोरोना के संक्रमण के कारण इस साल का जश्न सीमित तरीके से होने की उम्मीद थी परंतु नये वर्ष के आगमन की उमंग के आगे महामारी का डर दूर भागता दिखा। लोगों ने पूरे उत्साह के सांथ नवागत का स्वागत किया। जश्न की खुमारी मे डूबा शहर देर रात तक रंगीनियों में खोया रहा। घड़ी की सुई ने जब रात के 12 बजाए तो पूरा जिला मस्ती के आलम मे डूब गया। चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर की गूंज सुनाई देने लगी। सर्द हवाओं व बढ़ती ठंड में भी मौसम गुलाबी हो गया था।
चेहरे पर मुस्कान और उमंग
जिले भर के होटलों व मोहल्लों मे नव वर्ष शुरू होने के कुछ देर पहले रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुए और समय बीतने के साथ ही परवान चढ़ते गए। रात 12 बजते ही पैरों की गति व आवाजों में तीव्रता आ गई। जुबान पर हैप्पी न्यू ईयर तो पैरों में तीव्र व असंयत थिरकन के बीच लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की मुबारकबाद दी। गले मिले और एक-दूसरे के मंगलमय जीवन की कामना की। लोगों ने एसएमएसए, फेसबुक, वाट्सएप, ई-मेल के जरिए शुभचिंतकों को शुभकामना संदेश भेजा।
बांधवगढ़ पहुंचे पर्यटक
नए साल का जश्र मनाने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। हालात ये हैं कि पार्क पूरी तरह से हाऊसफुल हैं और यहां आगामी पन्द्रह दिनों तक एक भी सीट खाली नहीं है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या मे पर्यटक पार्क पहुंचे हैं। बांधवगढ़ के सभी होटलों और रिसॉर्ट्स मे नव वर्ष की तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थीं। न्यू इयर के पहले ही पार्क प्रबंधन द्वारा शुरू की गई नाइट सफारी और बांधवगढ़ का सातवां गेट खुलने से पर्यटकों को काफी उत्साह दिखा।
कलेक्टर-एसपी ने दी नव वर्ष की बधाई
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने नव वर्ष पर नागरिकों को बधाई दी है। जिलाधीश श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नव वर्ष सभी के जीवन मे खुशहाली लाए और प्रगति के नए आयामों को प्राप्त करें। वही एसपी ने 2021 नई आशाओं और उपलब्धियों का वर्ष होने की आशा जताई। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे नये साल मे मध्यप्रदेश को शक्तिशाली और समृद्ध बनाने का संकल्प लें और सेवाभाव के साथ जन कल्याण के काम मे योगदान दें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *