बांधवभूमि, उमरिया
जिला जेल उमरिया का निरीक्षण न्यायाधीश मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आरपी अहिरवार द्वारा जेल का निरीक्षण द्वारा किया गया। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान विचाराधीन बंदियों एवं सजायापता बंदियों से चर्चा की गई। जेल अधीक्षक डीके सारस ने बताया कि बीमार बंदियों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। क्षमता से अधिक कैदी होने के बावजूद भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। परिसर मे पेवर ब्लाक या सीसी रोड न होने के बावजूद भी साफ-सफाई सराहनीय है। न्यायाधीश ने चर्चा करते हुए जेल के बैरक, बंदी कक्ष, भोजन, दवा, अधिवक्ता, मुलाकात, पेशी, एवं बंदियों के स्वरोजगार, प्रशिक्षण, कम्प्यूटर टायपिंग, सिलाई, इलेक्ट्रीशियन, संगीत शिक्षा, बैंड प्रशिक्षण, खिलौना बनाने का प्रशिक्षण, नियमित योगा पीटी, संगीतमय भजन, नवरात्रि मे माँ दुर्गा की उपासना, पूजापाठ, धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यक्रम होने की जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान उप अधीक्षक एमएस मरावी तथा ड्यूटीरत प्रमुख मुख्य प्रहरी शिवशंकर कोल एवं प्रहरी, स्टाफ उपस्थित रहे ।
न्यायाधीश मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने किया जिला जेल का निरीक्षण
Advertisements
Advertisements