बांधवभूमि, हुकुम सिंह
मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल ने गत दिवस जिले की सिद्धपीठ उचेहरा पहुंच कर सपरिवार मां ज्वाला जी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके सांथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सनत कुमार कश्यप भी उपस्थित थे। मातेश्वरी के दर्शनोपरांत न्यायाधीश द्वारा मंदिर प्रांगण का भ्रमण कर भंडारा प्रसाद निर्माण, वितरण तथा सब्जी बगिया का अवलोकन किया और समुचित व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।
न्यायाधीश ने किये मां ज्वाला के दर्शन
Advertisements
Advertisements