नौरोजाबाद स्टेशन मे हो सभी ट्रेनों का ठहराव
बाधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे व सचिव लक्ष्मण प्रसाद तिवारी ने प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री से नौरोजाबाद मे ट्रेनो का स्टापेज पूर्ववत करने की माग की है। संगठन द्वारा गत दिवस आशय का ज्ञापन रेल अधिकारियों को सौंपा गया। इस मौके पर श्री ब्रम्हे ने बताया कि नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन पर कोविड-19 संक्रमण के पूर्व कई ट्रेनो का स्टापेज प्राप्त था, परंतु महामारी के बाद से अधिकांश गाडिय़ों को नहीं रोका जा रहा है। ट्रेने नहीं रूकने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, दैनिक मजदूरों, व्यापरियों, अधिवक्ताओं तथा शासकीय काम से आने जाने वाले कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि नौरोजाबाद तहसील के कई लोग यहीं से ट्रेनो के जरिये आवागमन करते हैं। स्टापेज नहीं होने से क्षेत्र के नागरिक परेशान हैं, सांथ ही उनका व्यापार और रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। संगठन के पदाधिेारियों ने रेल प्रशासन से नौरोजाबाद मे सभी ट्रेनों को तत्काल रोकने का आदेश जारी करने की मांग की है।