जिले मे सामने आये कोरोना के तीन नये मामले, 80 पर पहुंचा आंकड़ा
उमरिया। जिले मे कारोना के मामलों मे लगातार इजाफा हो रहा है। कल नौरोजाबाद मे दो महिलाओं तथा जिला मुख्यालय मे एक व्यक्ति सहित कुल तीन केस सामने आये। जिन्हे मिला कर महामारी का आंकड़ा 80 पर पहुंच गया है। इस सबंध मे जानकारी देते हुए कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि नौरोजाबाद मे मिली दो महिलायें अपने संक्रमित रिश्तेदार के संपर्क सूची की हैं जबकि नगर के खलेसर मे एक व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्ञांतव्य हो कि जिले के कुल 80 मामलों मे से 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि 44 स्वस्थ्य हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं तथां 34 लोगों को विभिन्न कोविड केयर सेंटरों मे आईसोलेटेड कर इलाज किया जा रहा है।
एमपीईबी एवं पाली हेतु दल गठित
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली डा. वीके जैन ने बताया कि एमपीईबी एवं शहरी क्षेत्र मे कोरोना पाजीटिव का केस पाये जाने पर दल गठित किये गय हैं। जिसमे कान्ट्रेक्ट ट्रेकिंग टीम एवं एक्टिव सर्विलेंस टीम मे बीएमओ तथा बीपीएम जिआउद्दीन खान शामिल हैं।
चंदिया थाना परिसर एवं आबादी क्षेत्र हुआ मुक्त
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कंटेनमेंट क्षेत्र चंदिया थाना एवं आबादी क्षेत्र चंदिया मे विगत तीन सप्ताह के दौरान कोई भी कोरोना पॉजीटिव प्रकरण पुष्ट नही होने पर इन इलाकों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया है।