महीने मे दो दिन एसडीएम न्यायालय मे सुनी जाएंगी लोगों की समस्या
उमरिया। आम जनों को अपनी समस्यां को लेकर पाली जाना पड़ता था, लेकिन अब नौरोजाबाद में एसडीएम लिंक कोर्ट का शुभारंभ होने से अब उनकी समस्याओं का निराकरण यही हो जाएगा और उन्हे अब पाली नही जाना पडेगा। गत दिवस कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा एसडीएम लिंक कोर्ट का शुभारंभ किया गया। अब नौरोजाबाद मे ही महीने मे दो दिन अपनी समस्याओं को लोग एसडीएम नेहा सोनी को सुना सकेगे जिसका त्वरित निराकरण किया जाएगा। पूर्व सांसद ज्ञान सिंह एवं विधायक शिवनारायण सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम मे राम मिलन यादव, नंदलाल राठौर, राकेश त्रिवेदी, पवन सोनी, जसवंत सिंह, मदनलाल सोनी, योगेश द्विवेदी एवं एडवोकेट स्टाफ के साथ ही नौरोजाबाद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नौरोजाबाद मे एसडीएम लिंक कोर्ट का शुभारंभ
Advertisements
Advertisements
hartamb 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=basilin.Adeko-9-Crack-LINK-56