नौरोजाबाद बना सफाई का सरताज

नौरोजाबाद बना सफाई का सरताज

टॉप-5 मे शामिल हुई नगर परिषद, राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले की नौरोजाबाद नगर परिषद ने अंतत: इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण मे बाजी मार ली है। परिषद राज्य के उन 5 टॉप निकायों मे शुमार हुई है, जिन्होने शासन के सभी टॉस्क का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 मे नौरोजाबाद नगर परिषद इंदौर, महू, अमरकंटक तथा बुधनी जैसे निकायों के समकक्ष रहने मे कामयाब हुई है। यह अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि लंबे अरसे तक नौरोजाबाद नगर पचायत सफाई के मामले मे काफी पिछड़ा हुआ था। कहा जाता है कि परिषद के तत्कालीन नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये विशेष योजना बनाई थी। उन्होने सबसे पहले न सिर्फ सभी आवश्यक संसाधन जुटाये, बल्कि नागरिकों को इसके प्रति निरंतर जागरूक किया। आने वाले अधिकारियों ने भी उनकी इस मुहिम को आगे बढ़ाया। जिसका नतीजा है कि नगर को प्रदेश मे एक नई पहचान मिल सकी है। बताया गया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण का प्रशस्ति पत्र आगामी 11 जनवरी को नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम मे राष्ट्रपति द्वारा निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रदान किया जायेगा।

टीम भावना से मिली सफलता
नौरोजाबाद को सफाई का सरताज बनाना इतना आसान नहीं था, परंतु दायित्ववान अधिकारियों  का मार्गदर्शन, कर्मचारियों की तत्परता तथा जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग ने इसे आसान बना दिया। यह सिर्फ एक कागजी प्रमाण पत्र नहीं, जमीनी हकीकत भी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शहर की सफाई, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था के सांथ कचरे के प्रबंधन मे भी काफी सुधार आया है। अब सडक़ों पर गंदगी के ढेर दिखाई नहीं देते, वहीं नालियों की सफाई से निस्तार के पानी की निकासी सुलभ हुई है।

ऐसे होता है निकायों का चयन
सूत्रों के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण मे चयनित होने के लिये निकायों को बहुत सारे पड़ाव पार करने होते हैं। इनमे डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सफाई और संग्रहित कचरे का प्रथकीकरण तथा स्वच्छता मित्रों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे कार्य शामिल हैं। इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी शासन द्वारा गठित दल करते हैं। जिनके द्वारा सभी चरणों के पृथक-पृथक प्वाईन्ट दिये जाते हैं। इन्ही प्वाईन्टों के आधार पर चयन की प्रक्रिया संपन्न होती है।

संयुक्त प्रयासों का परिणाम


क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री ज्ञान सिंह, विधायक श्री शिवनारायण सिंह, अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह के मार्गदर्शन, समस्त पार्षदों, गणमान्य नागरिकों तथा निकाय के अधिकारियों व कर्मचारियों के परिश्रम से नगर परिषद को यह सम्मान हांसिल हुआ है। सभी से अपेक्षा है कि आगे भी नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने मे अपना योगदान देते रहेंगे।
केके पाण्डेय
प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर परिषद, नौरोजाबाद

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *