नौरोजाबाद थाना परिसर मे अखंड रामायण का समापन
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। नये वर्ष के उपलक्ष्य मे स्थानीय थाना परिसर मे आयोजित अखंड रामायण का समापन धूमधाम से किया गया। इस दौरान आयोजित पूजा-अर्चना तथा विशाल भण्डारे मे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बताया गया कि संगीतमय अखंड रामायण की बैठकी शुक्रवार को हुई। भगवान के प्रसंगों का गायन निरंतर 24 घंटे तक चलता रहा। शनिवार को कार्यक्रम का समापन हवन, पूजन, कन्या भोज एवं विशाल भांडरे के साथ किया गया। थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी ने बताया यह आयोजन देश, प्रदेश और क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं शांति के लिये किया गया।