पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल के निर्देश पर हुई कार्यवाही, माल भी बरामद
नौरोजाबाद। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनो क्षेत्र मे हुई दो बड़ी चोरियों मे शामिल सभी आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम नागोताल मे पौधों की सुरक्षा हेतु लगाई गई फेन्सिंग जाली तार और 80 नग खंभे अज्ञात बदमाशों द्वारा चुरा लिये गये थे। इसी तरह शासकीय हाईस्कूल छादा कला से 14 पंखे, 6 ट्यूबलाईट, बोर्ड, स्ट्रीट लाईट आदि पर हाथ साफ कर लिया गया था। इन घटनाओं की सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। मामलो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल द्वारा टीम गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये। जल्दी ही पुलिस ने दोनो घटनाओं मे शामिल लोगों को माल सहित दबोचा लिया। बताया गया हे कि नागोताल की घटना को चैतू कोल पिता हरिया, झल्लू पिता तिलका कोल, राजू पिता घमीरा कोल, किशन पिता लल्ला कोल सभी निवासी ग्राम पिनौरा ने अंजाम दिया था। जबकि शासकीय हाईस्कूल छादा कला की घटना मे करण रघुवंशी पिता सुरेन्द्र सिंह, रोहित पिता ओमकार रघुवंशी, दीपक पिता फूल सिंह गोंड, नरेन्द्र पिता मदन सिंह गोंड़ सभी निवासी छादाकला एवं ओमकार उर्फ बाबू पिता सोहन गोंड निवासी अमुवारी शामिल था। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया गया है।
नौरोजाबाद क्षेत्र मे दो बड़ी चोरियों का खुलासा
Advertisements
Advertisements