नौरोजाबाद को मिला पहला नेशनल फास्ट मूविंग सिटी का अवार्ड
नई दिल्ली मे केन्द्रीय मंत्री ने सौंपा प्रशस्ति पत्र, सीएमओ ने जताया आभार
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। जिले की नगर परिषद नौरोजाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे नेशनल फास्ट मूविंग सिटी का अवार्ड मिला है। गुरूवार को राजधानी नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने प्रदेश के निकायों को अवार्ड वितरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी मे किया। जबकि केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नौरोजाबाद अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह सिंह, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, प्रभारी सीएमओ केके पाण्डेय, उपयंत्री सुरेन्द्र सिंह तोमर तथा स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया उपस्थित थे।
160 पायदान का लगाया जंप
उल्लेखनीय है गत स्वच्छ सवेक्षण मे नगर परिषद जोनल रैंकिग मे 163वें स्थान पर था, जो इस बार 160 पायदान जम्प कर तीसरी रैंक पर आ गया है। जिससे नौरोजाबाद तेजी से ग्रोथ करने वाले निकायों मे शामिल हुआ और इसका चयन नेशनल फास्ट मूविंग सिटी अवार्ड हेतु किया गया।
संचालक, कलेक्टर और अध्यक्ष का मार्गदर्शन
इस उपलब्धि से परिषद के अधिकारियों तथा कर्मचारियों मे हर्ष व्याप्त है। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. केके पाण्डेय ने कहा कि जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास आरपी सोनी के मार्गदर्शन, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह और तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे स्वच्छता नोडल सुखेन्द्र सिंह तोमर, स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एम्बेसडर राजमणि सिंह बंटी, स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, वार्ड दरोगा प्रदीप सरवरी, रोहित हरिजन, रुपेश हरिजन, संभागीय स्वच्छ भारत मिशन टीम के धीरेन्द्र दुबे, सज्जन सिंह, निकाय के स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार रूपेश द्विवेदी, जया पांडे, हेमलता सिंह, अनीश, निकाय के सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गा रजक, समस्त सफाई मित्रों, कचरा संग्रहण वाहन के चालक, सहायक और निकाय के समस्त अमले के अथक प्रयास एवं नागरिकों के सहयोग से निकाय को यह सम्मान मिला है। उन्होने नगर परिषद के सभी अधिकारी, कर्मचारियों तथा नगरवासियों को बधाई देते हुए उनसे आगे भी इसी तरह का सहयोग बनाये रखने की अपील की है। ताकि नौरोजाबाद पूरे देश मे अव्वल बन सके।