नौरोजबाद मे पीएम आवास कार्यक्रम का आयोजन

नौरोजबाद मे पीएम आवास कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि, नौरोजाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रदेश के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय जोहिला भवन मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक बाबूलाल अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत सभी हितग्राहियों को योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीएमओ सुश्री रीना सिंह राठौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल अग्रवाल, अशोक तिवारी, संजय सोनी, दिलीप प्रजापति, अचला दीदी, अंजुम दीदी, कोविड प्रभारी संदीप शुक्ला, स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, प्रदीप भैया, रोहित भैया सहित नपा के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *