जिले मे 12 से 14 आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन, कलेक्टर ने कराया शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
नौनिहालों को प्राणघातक कोरोना महामारी से सुरक्षित करने बुधवार से जिले मे वैक्सीनेशन का प्रथम चरण प्रारंभ हो गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल मे बच्चों को टीके के लिये प्रेरित कर इसका शुभारंभ कराया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह, बीसीएम रोहित सिंह बघेल सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि देश मे कोरोना की तीसरी लहर गुजर जाने के बाद अब इसकी चौथी वेव आने की आशंका जताई जा रही है। इसे ध्यान मे रखते हुए शासन द्वारा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहरा ने बताया कि बच्चों के लिये हैदराबाद की कम्पनी द्वारा कॉर्बिवेक्स वैक्सीन ईजाद की गई है। पहले टीेके के 28 दिन बाद इसका दूसरा डोज लगाया जायेगा।
जिले मे 37 हजार बच्चे
बताया गया है कि जिले मे इस आयु के करीब 37 हजार बच्चे हैं, जिनकी सूची शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। बच्चों के टीकाकरण के प्रथम चरण हेतु जिले को 17 हजार वैक्सीन की डोज प्राप्त हो चुकी है। टीकाकरण के पहले दिन सायं 6 बजे तक 3300 टीके लगाये जा चुके थे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी कई जगहों की रिपोर्ट नहीं आई है, लिहाजा यह संख्या बढ़ भी सकती है।
बनाये गये 120 केन्द्र
किशोर-किशोरों के टीकाकरण हेतु जिले के कुल 120 केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमे जिला चिकित्सालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सीएचओ की पदस्थापना वाले प्रत्येक स्थान पर टीकाकरण किया जा रहा है। वेक्सीनेशन का प्रथम चरण लगातार जारी रहेगा।
जरूरी हैं ये दस्तावेज
टीकाकरण के पंजीयन हेतु बच्चे के पास आधार कार्ड या स्कूल का परिचय पत्र होना अनिवार्य है। पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध है। जिसके लिए पूर्व मे पंजीकृत या नए मोबाईल नंबर का उपयोग किया जा सकता है। ऑनसाईट पंजीयन की सुविधा भी स्थल पर उपलब्ध है। खाली पेट बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं किया जायेगा। सांथ ही उन्हे पर्याप्त मात्रा मे पानी पिलाने की बात चिकित्सकोंं द्वारा कही जा रही है।
60 टीमों को किया तैनात
बताया गया है कि सभी बच्चों को विधिवत तथा व्यवस्थित तरीके से कोरोना का टीका लगाये जाने हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा 60 टीमो को तैनात किया गया है।
नौनिहालों को लगे कोरोना के टीके
Advertisements
Advertisements