नौकरी नहीं, सेवा की तरह करें कार्य

नौकरी नहीं, सेवा की तरह करें कार्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का जिले हुआ प्रसारण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश सरकार द्वारा बीमार एवं घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर उनके जीवन को बचाने मे संजीवनी 108 निशुल्क लाईफ सपोर्ट वाहन प्रदेश के हर जिलें को उपलब्ध कराए जा रहे है। उक्त आशय के उद्गार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउण्ड मे 2052 एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 संजीवनी एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये। इस कार्यक्रम का जिले मे सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। उन्होंने कहा कि यह जन सेवा का कार्य है। इस कार्य मे लगे सभी लोग नौकरी की तरह नही बल्कि जन सेवा की सोच के साथ कार्य करें जिससे बीमार व्यक्तियों एवं घायलों की जान बचाई जा सकती है।
बढ़ाई जा रही स्वास्थ्य सुविधायें
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है । प्रदेश मे कोई भी व्यक्ति बिना ईलाज के न रहे , इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं के संचालन के साथ ही शासकीय चिकित्सालयों में विभिन्न सुविधाएं जैसे सिटी स्कैन मशीन, डायलिसिस की सुविधा, डिजिटल एक्सरे की सुविधा एवं चिकित्सको की नियुक्ति जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष चिकित्सा बजट में 29 प्रतिशत की वृद्धि की है। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, धनुषधारी सिंह, अनिल सिह, रोहित सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *