नोडल अधिकारी ने देखी स्वच्छता गतिविधियां
बांधवभूमि, नौरोजाबाद
नगरीय प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 हेतु नियुक्त जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार नंदा ने विगत दिवस नगर परिषद नौरोजाबाद मे संचालित स्वच्छता गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर, उपयंत्री संतोष पांडे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री नंदा ने नगर मे नालियों की सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सौंदर्यीकरण, तालाबों की स्वच्छता तथा आसपास वृक्षारोपण, ग्रीष्म काल मे पानी का वाष्पीकरण कम करने के उपायों, नगर के अंदर संचालित डेयरियों को बाहर स्थापित कराने, गंदगी करने वालों पर जुर्माना तथा स्वच्छता हेतु जन जागरूकता अभियान संचालित करने सहित विभिन्न निर्देश नपा अधिकारियों को दिये। सांथ ही विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने उन्हे बताया कि शहर मे वॉल पेंटिंग, स्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत सीएमओ द्वारा एक बैठक आयोजित कर अभियान को गति प्रदान करने के निर्देश कर्मचारियों को देते हुए कहा कि नगर को संपूर्ण तरीके से स्वच्छ एवं साफ बनाने मे अहम भूमिका निभायें ताकि नौरोजाबाद को मध्यप्रदेश मे प्रथम स्थान पर लाया जा सके।