पैराडाइज गोल्ड कप प्रतियोगिता का पहला सेमीफायनल आज नागपुर-पंजाब के बीच
बांधवभूमि, उमरिया
पंजाब ने नोयडा को हरा कर अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप प्रतियोगिता के सेमीफायनल मे प्रवेश कर लिया है। सोमवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मे नोएडा के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाये। जिसमे मनीष ने शानदार 67 तथा हर्ष ने 22 रनों का योगदान दिया। पंजाब की ओर से अभिषेक ने दो महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किये। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की परंतु नोएडा के गेंदबाज और क्षेत्ररक्षकों ने उन्हे खुल कर नहीं खेलने दिया। एक समय 120 रनों पर उसके 7 विकेट आउट हो चुके थे। इसी बीच 8वें विकेट के लिये हुई साझेदारी के कारण पंजाब ने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। पंजाब की ओर से अभिषेक ने 38 व जतिन ने 30 बनाये वहीं नोएडा के शरण ने 3 विकेट प्राप्त किये। पंजाब के अभिषेक को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह पुरूस्कार संभागीय क्रिकेट संघ शहडोल के सदस्य प्रसन्न जैन द्वारा प्रदान किया गया। मैच मे अंपायर की भूमिका संदीप सतनामी चंदिया और दीपक सिंह पाली ने निभाई। स्कोरर नृपेंद्र सिंह रहे। जबकि आंखों देखा हाल श्याम बगडिय़ा, दीपम दर्दवंशी और अरुण गुप्ता ने बयां किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल आज मंगलवार को नागपुर महाराष्ट्र एवं पंजाब एकादश पंजाब के मध्य खेला जायेगा।
नोएडा को रौद कर सेमीफाइनल मे पहुंची पंजाब
Advertisements
Advertisements