नेहरू युवा केन्द्र ने शुरू किया गंदगी मुक्त अभियान

उमरिया। नेहरु युवा केन्द्र द्वारा गांवों को स्वच्छ बनाने के लिये जिले की ग्राम पंचायतों मे कल से 15 अगस्त तक साप्ताहिक गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है। अभियान का शुभारंभ गोरैया पंचायत के शिव मंदिर मे साफ -सफ ाई कर किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक आदित्य सिंह ने बताया कि जिले के सभी स्वयंसेवकों एवं युवामंडलो के सदस्यों द्वारा आमजन के सांथ मिल कर इस अभियान को मूर्त रूप दिया जायेगा। इस कार्यक्रम मे आज 9 अगस्त को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक को सामान्य कचड़े से अलग करना, 10 अगस्त को गांव की सार्वजानिक इमारतों, भवनों की पुताई एवं साफ -सफ ाई करना, 11 अगस्त को राष्ट्र स्तर पर गांव की दीवारों पर स्वच्छता के संदेश लिखना, 12 अगस्त को ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देना, 13 अगस्त को गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करना, 14 अगस्त को सार्वजनिक चिकित्सा केंद्रों में सफ ाई व सेनेटाइजेशन का कार्य तथा 15 अगस्त को ओडीएफ प्लस की घोषणा हेतु ग्राम सभा का आयोजन करना। इस अभियान मे शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक उत्कर्ष माथुर, हिमांशु तिवारी, आफ रीन रजा मंसूरी, अमन गुप्ता, गोविंद सिंह सोलंकी, आराधना तिवारी, कृष्णा गुप्ता, युवा मंडल विवेक गुप्ता, लवकुश प्रजापति, नरेश प्रजापति एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *