नेशनल लोक अदालत के संबंध आयोजित, प्रकरणों का होगा निराकरण

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल  वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में 11 अगस्त  को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत के समन्वयक  बी.एल.प्रजापति की अध्यक्षता में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों  के साथ बैठक का आयोजन किया गया।  प्रजापति द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार एवं जयसिंहनगर में पदस्थ न्यायाधीशगण को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण बावत् निर्देशित किया गया। प्रजापति ने समस्त न्यायाधीशों को नेशनल लोक अदालत में रेफर किये गये प्रकरणों में पक्षकारों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें राजीनामा के फायदे के बारे में बताने के लिये निर्देशित किया।  प्रजापति ने कहा कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण होने पर सभी पक्षकारों की जीत हो जाती है और प्रकरण पूर्णतः समाप्त हो जाता है। ऐसे राजीनामा हुये प्रकरणों की कोर्ट फीस की वापसी हो जाती है।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती निशा विश्वकर्मा सहित,  बी.एल प्रजापति विशेष न्यायाधीश, अमोद आर्य, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, संदीप सोनी, द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश,  प्रिवेन्द्र कुमार सेन, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती प्रीती साल्वे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार धुर्वे द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड,  मधुसूदन जंघेल तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड,  अंजय कुमार सिंह, अति. व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड,  ऋषभ डोनल सिंह, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *