उमरिया। न्याय सबके लिये की अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के लिये 12 नवम्बर 2022 को जिला उमरिया मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप के निर्देशन मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत मे प्रकरणों के निराकरण हेतु 10 खण्डपीठों का गठन किया गया है, जिसमें से 7 जिला न्यायालय उमरिया मे 2 खण्डपीठ, तहसील न्यायालय बीरसिंहपुर पाली एवं 1 खण्डपीठ तहसील न्यायालय मानपुर शामिल है।
एडीआर सेंटर जिला न्यायालय मे बैठक आज
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि 13 नवंबर को ग्राम किरनताल के शासकीय हाई स्कूल परिसर मे प्रात: 11.30 बजे से वृहद विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है। इस संबंध मे एडीआर सेंटर मे12 नवंबर को दोपहर 12 बजे से जिला न्यायालय उमरिया मे समस्त विभागों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक मे अधिकारियों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।