नुक्कड़ नाटक से भी दे रहे टीकाकरण की जानकारी

शहडोल । देश विदेश में भयावह फैले कोराना वायरस को नियंत्रित करने हेतु कोविड-19 को टिकाकरण प्रारंभ हो गया है। इसी के साथ ही मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाये रखना आवश्यक है तभी हम कोविड-19 को नियंत्रित कर सकते है। उक्त उद्गार शहडोल स्थित मेडिकल कॉलेज के डीन मीलिन्द सीरालकर द्वारा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शहडोल द्वारा आयोजित चलित प्रदर्शनी कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये कहा। द्वितीय दिवस 03 मार्च को शासकीय रघुराज हायर सेकेण्ड्री स्कूल मे प्राचार्य श्रीमती आभा पाण्डेय एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में नृत्य, नाटक, गीत के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गई।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शहडोल के प्रभारी प्रचार अधिकारी एच.के. मारकवाड़े द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना कोविड का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ का किया गया गया है। अब 45 से 60 वर्ष के ऊपर बुजूर्ग लोगो का टीकाकरण किया जाना 1 मार्च 2021 से प्रारंभ हुआ है। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी सुदूर अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचाने हेतु कोविड-19 टीकाकरण कराने जागरूकता रथ एवं गीत नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी कोविड-19 टीकाकरण शत प्रतिशत कराकर कोविड-19 को मात दी जा सकें।  कोविड-19 टीकाकरण चलित प्रदर्शनी को रवाना करते समय कॉलेज के डॉ0 श्रीमती प्रगति चाणक्य, डॉ0 आकाश निरंजन सिंह, डॉ0 विकास गुप्ता, डॉ0 रामकुमार पनिका, डॉ0 श्रीमती शशी सक्सेना, किरण वीर, मोतीलाल लोधी, विजय बहादुर सिंह, अमृतलाल चौधरी आदि उपस्थित रहें।
मारपीट मामले में एएसआई निलंबित
शहडोल । पपौन्ध थानाक्षेत्र के शिव कुमार साहू मारपीट के मामले में ए एस आई महेंद्र पांडेय और अशोक सिंह को पुलिस अधीक्षक शहडोल तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है उल्लेखनीय है कि फरियादी शिव प्रसाद साहू ने पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी से शिकायत की थी कि उसके साथ लॉकअप में उक्त दोनों पुलिस कर्मचारियों ने मारपीट की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *