नीतीश ने JDU चीफ की कुर्सी छोड़ी, रामचंद्र प्रसाद सिंह बने नए अध्यक्ष

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइ​​​​​​टेड (JDU) के अध्यक्ष की कुर्सी रामचंद्र प्रसाद (RCP) सिंह को सौंप दी है। पटना में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में रविवार को नीतीश ने RCP के नाम का ऐलान किया। दैनिक भास्कर ने 21 दिसंबर को अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि नीतीश ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष RCP सिंह को अध्यक्ष की कुर्सी देने का मन बना लिया है।नीतीश ने मीटिंग में RCP के नाम की घोषणा के साथ ही उनके पक्ष में नारे लगवा दिए। इसके साथ ही JDU से राज्यसभा सांसद RCP के केंद्र में मंत्री बनने का रास्ता भी बंद हो गया। अब ललन सिंह और संतोष कुशवाहा केंद्र में मंत्री बन सकते हैं।

नीतीश ने दिया RCP के नाम का प्रस्ताव
CM नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में खुद RCP सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि मैं 2 पदों की जिम्मेदारी एक साथ नहीं संभाल सकता। नीतीश के प्रस्ताव पर परिषद् के सभी सदस्यों ने मुहर लगा दी।

मीटिंग में अरुणाचल का मुद्दा भी उठा
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु, केरल, बंगाल और झारखंड के प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। बैठक से पहले जदयू महासचिव संजय झा ने कहा कि बैठक में अरुणाचल के मुद्दे पर भी बात होगी। हालांकि, उसका असर बिहार में देखने को नहीं मिलेगा। BJP से हमारा गठबंधन बिहार में है। राज्य के बाहर हम आमने-सामने लड़ते रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *